दीपक कौरव, नरसिंहपुर। चतुर्मास में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने झोतेश्वर आश्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना वक्तव्य दिया है वह सरासर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आठवीं शताब्दी के पहले वहां पर बौद्ध तीर्थ था और बौद्ध तीर्थ को समाप्त करके बद्रीनाथ धाम हिंदुओं ने बना लिया। स्वामी प्रसाद जी ना तो धर्म के ज्ञाता है ना ही इतिहास के जानकार, वे सिर्फ एक राजनीतिज्ञ व्यक्ति हैं जो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए बीच-बीच में ऐसे बयान देते रहते हैं, जिससे हम हिंदुओं सनातनी यों की भावनाओं को बार-बार ठेस पहुंचती रहती है।
शंकराचार्य ने कहा कि अभी हम रामचरितमानस पर दिए गए उनके बयान को भूले ही नहीं कि उन्होंने फिर से एक बयान दे दिया की आठवीं शताब्दी में बौद्ध तीर्थ को तोड़कर बद्रीनाथ धाम बनाया है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम करोड़ों सनातनीयों की आस्था का केंद्र है और यह नाम सतयुग का नाम है। सतयुग से ही भगवान नर नारायण भगवान बद्रीनाथ जी की तपस्या का वर्णन मिलता है। वहां आज भी भगवान बद्रीनाथ जी तप कर रहे हैं जो धाम सतयुग से चला आ रहा है वह आज कह रहे हैं कि आठवीं शताब्दी में बौद्ध धर्म था।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा अगर स्वामी प्रसाद मौर्य के पास कोई तथ्य हैं तो सामने प्रस्तुत करें हम स्वामी प्रसाद मौर्य से कहना चाहते हैं की बगैर प्रमाण की किसी भी प्रकार की कोई बात ना करें। अगर आपके पास प्रमाण है तो प्रमाण रखें अगर उन्होंने बगैर सिर पैर की बात करी है तू उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेना चाहिए। ऐसा नहीं कि आप राजनीति करके चले जाओ राजनीति करने वालो को भी जवाब देना पड़ेगा। आप किसी की भावनाओं को कभी भी छोड़ देते हो हम सनातनी ने किसी को भी बलपूर्वक स्वीकार नहीं किया। हम अखिलेश यादव से भी कहना चाहते हैं कि हम सनातनीयों की भावनाओं का आपकी पार्टी के लोग बार-बार आहत करते हैं आप अपने नेताओं के बयान पर संज्ञान ले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक