बिलासपुर. गोवर्धन मठपुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च कुल में जन्म से कुछ नहीं होता, संस्कारों से व्यक्ति उच्च बनता है. आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, आज देश में आरएसएस की सबसे बुरी स्थिति है. वे लोग अंधेरे में निशाना लगा रहे हैं और लक्ष्य तक निशाना भी नहीं पहुंच रहा है. ना उनके पास गुरु है ना गोविंद और ना ही कोई ग्रंथ, उन्हें मालूम नहीं की वह क्या बोलते हैं. जगतगुरु शंकराचार्य अपनी तीन दिवसीय प्रवास पर हिंदू राष्ट्र पर जोर दिया और कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा.
शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत उनके लाडले हैं, लेकिन उनकी लाचारी है. 12 माह बोलते हैं, लेकिन उनके पास कोई ग्रंथ नहीं है. पूरे विश्व का नेतृत्व लेना चाहते हैं. जगतगुरु शंकराचार्य ने कई विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन की सफलता के लिए नित्य जप करना चाहिए. हमें अध्यात्म के प्रति मन एकाग्रता नहीं देता तो लगातार अध्यात्म में धीरे-धीरे मन लगेगा. गीता के पहले अध्याय में धृतराष्ट्र और संजय के संवाद का पूरा वर्णन किया गया है.
भक्तों के सवालों का जवाब देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा कि यमुना का जल नीला क्यों है लेकिन जब पानी को बार-बार उठा लेंगे तो सफेद दिखाई देगा. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में गंगा का रंग सफेद है लेकिन यमुना का रंग नीला है. सच्चे गुरु कैसे मिलेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दत्तात्रेय महाराज को गुरु मान लेना चाहिए. शिष्य का दायित्व गुरु को ढूंढो, कभी-कभी गुरु भी इसको ढूंढ लेते हैं. उन्होंने कहा कि गंगा में अस्थि विसर्जन करने से प्रदूषण नहीं होता.
उन्होंने आज श्रीमद्भागवत गीता से संबंधित कई जानकारियां दी. विधायक शैलेश पांडे, रितु पांडे, रामअवतार अग्रवाल, आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के नवनीत तिवारी, संदीप पांडे, चंद्र त्रिपाठी, विवेक बाजपेई, राकेश तिवारी, चंदा बंसल,अखिलेश पांडे, रोशन अवस्थी आराध्या सिन्हा दीप्ति श्यामलाल दिलीप कुमार अखिलेश पांडे सीमा सिंह, जेपी मित्तल, कृष्ण मोहन पांडे मनोज शुक्ला, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, घनश्याम वर्मा राजेश्वरी वर्मा, दीपराज उपाध्याय, आदित्य के अलावा अनेक श्रद्धालुओं ने चरण पादुका पूजन कर जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया.
विधायक शैलेश पांडे ने श्रद्धालुओं का आभार जताते हुए कहा है कि गुरुदेव का आशीर्वाद हमेशा बिलासपुर को मिलता रहा है और वह सही रास्ते पर चलने एवं सेवा भाव के लिए हम सबको मार्गदर्शन देते हैं. 3 दिनों तक शहर में भक्ति में माहौल के बीच जगतगुरु शंकराचार्य अपनी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया और सैकड़ों भक्तों को दीक्षा दी. सीएमडी कॉलेज मैदान में दिव्य सभा में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. आज झूलेलाल मंगलम तिफरा में अंतिम दिन भक्तों ने जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया. यहां 2 दिनों तक उन्होंने भक्तों के सवालों के जवाब दिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक