Sadanand Saraswati On Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के तख्तापलट के बाद फैली हिंसा (Bangladesh violence) में कट्टरपंथियों ने जमकर आतंक मचाया। कट्टरपंथियों मुस्लिमों के निशाने पर खासकर हिंदू समाज (hindu) रहे। हिंदुओं को कट्टरपंथी मुसलमानों ने चुन-चुनकर हत्या की और 100 से ज्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। बांग्लादेश में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर द्वारका शारदापीठ शंकराचार्य सदानंद सरस्वती (shankaracharya Sadanand Saraswati) ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही मोदी सरकार (Modi government) से बड़ी मांग कर दी है।

हिंडनबर्ग का ‘हिडन’ मंसूबा: आखिर क्यों अडानी ग्रुप के पीछे पड़ा है Hindenburg, जानिए खुलासे की आड़ में किस तरह ‘शॉर्ट सेलिंग’ से हिंडनबर्ग कर रहा अरबों की कमाई

शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वहां की स्थिति फिलहाल बड़ी डराने वाली है।हिंदुओं को तो वहां (बांग्लादेश में) पर चुन-चुनकर मारा जा रहा है। वहां की स्थिति भयावह है। देखिए, वे क्या उद्देश्य चाहते हैं. जो मार-काट मची है, यह स्थिति बेहद डरावनी है और अत्यंत क्रूरता वाला व्यवहार हो रहा है।

Hindenburg Report पर BJP का तगड़ा पलटवार: रविशंकर प्रसाद बोलें- भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक, कांग्रेस भी इस टूलकिट का हिस्सा

मीडिया से बात करते हुए द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भी अन्याय हो रहा है। मुसलमान मुस्लिमों, सिखों और जैनियों को मार रहे हैं। शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने सवालिया लहजे में कहा कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहा है, वह हिंदू तो नहीं कर रहे हैं न। तो फिर कौन कर रहा है? वहीं के निवासी कर रहे हैं न! बड़ी ही विचित्र स्थिति पैदा हो गई है।

बांग्लादेश तो ट्रेलर हैः इस दिग्गज नेता ने हिंदुओं के नरसंहार पर किया बड़ा दावा, कहा- कई देशों से हिंदुओं का सफाया… मची सनसनी- Bangladesh violence

भारत सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने लगातार हिंदुओं की हत्या पर इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी मांग भी कर डाली। शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है तो हमें तो इस पर विचार करना ही चाहिए। हमारे पड़ोस के देश में हमारे हिंदू (सनातनी) भाई-बंधू सुरक्षित नहीें है। भारत सरकार को इस उचित कदम उठाना चाहिए।

8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़,  देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H