सत्या सिंह राजपूत, रायपुर. पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज दो दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. ये पीसी डॉ. देवेंद्र नायक (संचालक बालाजी हॉस्पिटल) ने निवास, दुबे कॉलोनी, मोवा में आयोजित की गई थी. जिसमें शंकराचार्य ने कहा कि साढ़े तीन साल में भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा.
शंकराचार्य जी ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हुआ तो मॉरिशस समेत 15 देश भी 1 साल के भीतर हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएंगे. वहीं उन्होंने सवाल किया कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो इसमें आपत्ति क्या है ? दुनिया में कोई वस्तु धर्म निरपक्ष नहीं है. धर्म निरपेक्ष शब्द धोखा है.
कोई कार्रवाई पक्षपातपूर्ण नहीं होनी चाहिए- शंकराचार्य
उन्होंने शिर्डी के साई बाबा के मुस्लिम होने के सवाल पर कहा कि अगर साई बाबा मुस्लिम हैं तो किसी भी मस्जिद में उनकी मूर्ति स्थापित करा कर दिखाएं. वहीं बुलडोजर राजनीति पर कहा कि कोई कार्रवाई पक्षपातपूर्ण नहीं होनी चाहिए. अगर कोर्ट कोई आदेश भी दे दे तो उसका पालन करना प्रांतीय सरकारों के विवेक के ऊपर निर्भर करता है.
मैं धर्म के साथ खड़ा हूं
वहीं काशी-मथुरा के मामले पर कहा कि मैं धर्म के साथ खड़ा हूं, आरएसएस और भागवत के साथ नहीं. उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर कहा कि इसमें मैं किसी को कुछ नहीं कह सकता. मेरे मठ में लाउडस्पीकर का प्रयोग तभी होता है जब मेरा प्रवचन होता है. मेरे अनुपस्थित में ना भजन, ना प्रवचन कुछ भी लाउडस्पीकर में नहीं बजाया जाता. मेरे पड़ोसी भी ये नहीं बोल सकते कि यहां कोई कोलाहल होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक