Shankaracharya swami Avimukteshwaranand Saraswati on PM Modi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी को लेकर एक बार फिर से कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे लेकर बवाल मचना तय है। शंकराचार्य ने कहा कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई आपसी रंजिश नहीं है। ये सही बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से गलत काम कराए जा रहे हैं। लेकिन हम देखते हैं कि कल जब उनका शरीर छूटेगा और वह यमराज (परलोक) के सामने खड़े होंगे तो यह क्या कहेंगे? क्योंकि उनके हाथों कई पाप करवाए जा रहे हैं।

China Military Base: चीन भारत पर हमले की कर रहा बड़ी तैयारी! POK के करीब 13,000 फीट की ऊंचाई पर बना रहा मिलिट्री बेस

दरअसल शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। शादी समारोह में पीएम मोदी भी पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदसरस्वती के पास जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था। इस पर मीडिया ने जब शंकराचार्य से सवाल किया तो उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई बातें कही।

Sharad Pawar के घर पक रही सियासी खिचड़ी? छगन भुजबल के बाद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने लगाई हाजिरी

शंकराचार्य ने कहा कि हमारे पास कोई भी व्यक्ति आता है हम उसका स्वागत करते हैं। कोई यदि हमारे पास आता है तो उसको आशीर्वाद देना हमारा दायित्व है। नरेन्द्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई आपसी रंजिश नहीं है। नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हितैषी हमारे अलावा कोई नहीं है।

ओमान के तट पर तेल टैंकर पलटा, 13 भारतीय समेत 16 सदस्य लापता- Oman Oil Tanker Capsized

शंकराचार्य ने कहा कि जनता उन्हें पीएम के रूप में देखती है, लेकिन हम देखते हैं कि कल जब उनका शरीर छूटेगा और वह यमराज के सामने खड़े होंगे तो यह क्या कहेंगे? क्योंकि उनके हाथों कई पाप करवाए जा रहे हैं। मूर्तियां तुड़वाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों धर्म विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं। हम नरेंद्र मोदी के लोक का भी सोच रहे हैं परलोक का भी सोच रहे हैं।

जयमाला के समय स्टेज पर बदल गई दुल्हन…. दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, फिर…?

प्रधानमंत्री के लिए मेरे मन में कोई मैल नहीं

शंकराचार्य ने कहा कि हमारे मन में उनके लिए कोई मैल नहीं है। हम उनके लिए अच्छा सोचते हैं, इसलिए बातें कहते हैं, लेकिन आजकल कोई सुनता कहां है। जो सच कहे उसकी बात कड़वी लगती है। लोगों को लगता है कि हम उनके दुश्मन है तो आप दुश्मन मन कर बैठे रहो, लेकिन नरेंद्र मोदी आशीर्वाद लेने आए तो हमें लगा कि उनके मन की कड़वाहट दूर हो गई होगी।

13 नागरिकों की मौत के मामले में 30 जवानों पर चलेगा मुकदमा, CJI चंद्रचूड़ ने रक्षा मंत्रालय से मांगा जवाब- Mon Killing Case

मैं चाहता हूं कि मोदी के हाथों कोई गलत काम ना हो

शंकराचार्य ने कहा कि आशीर्वाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गले की माला दी। पहनी हुई माला शिष्य को पहनाई जाती है और किसी को नहीं पहनाई जाती। अंत में उन्होंने यही कहा कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के हाथों कोई गलत काम ना हो।

‘मैं शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हूं…’, सफेद साड़ी वाली इस महिला ने क्यों कहा ऐसा? ट्रोलिंग से परेशान ये महिला आखिर है कौन? – Martyr Captain Anshuman Singh

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H