प्रदीप गुप्ता कवर्धा । ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आज दो दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शहर के राममंदिर परिसर में धर्मसभा को भी संबोधित किया.
इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से अनेक विषयों पर अपनी बात रखी. जिसमें कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले को भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार कार्य करने की बात कही. उन्होंने मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि किसी भी काम को पहले करना चाहिए उसके बाद गुणगान गाना चाहिए. विदेश में जाकर 370 के बारे में गुणगान गाना उचित नहीं हैं.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में अचानक नोटबंदी भी की गई थी. लेकिन इससे जनता को कोई लाभ नहीं हुआ. लोगों का बैंक से विश्वास उठ गया. आज शौचालय को बना रहे हैं लेकिन उसका उपयोग कहा हो रहा है. सिर्फ गुणगान ही करवा रहे हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करने की बात कहते हैं, ऐसा नहीं होता. इससे विरोधी सतर्क हो जाते है, पहले काम करो फिर उसके बारे में बताओ. शंकराचार्य ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भगवा वाले बयान पर उनका बचाव करते नजर आये. उन्होंने कहा कि कई लोग भगवा वस्त्र धारण कर अनैतिक काम करते है ऐसे लोगों के बारे में कहा गया है, न कि साधु संतों के बारे में. आजकल कई लोग भगवा वस्त्र की आड़ में अनैतिक कार्यो में जुड़े है, उन लोगों से बचने की बात कही थी.