शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुनवाई चल रही है. राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा और आरएसएस मुखर रहा है. लेकिन इस पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने सवाल उठाया है. शंकराचार्य ने कहा कि आरएसएस मंदिर नहीं बनाना चाहती. वह केवल स्मारक बनाना चाहती है. सरकार भी बना नहीं पाएगी. केवल न्यायपालिक और धर्म के रास्ते से मंदिर बनेगा.

स्वरूपानन्द सरस्वती आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे में थे. यहां उन्होंने कहा कि मोदी ने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया. राम मंदिर व गंगा सफाई जैसे अहम मुद्दे वहीं के वहीं है. जगतगुरु ने आर्थिक मामले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.

शंकराचार्य ने ट्रिपल तलाक पर भी बयान दिया. स्वरूपानन्द सरस्वती  ने कहा कि अलग से कानून बनाकर पक्षपात किया गया. हिंदुओं के लिए जो कानून वही सभी के लिए होना था. गो हत्या और गोमांस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गो मांस का निर्यात बढ़ा है. इसके लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.