रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पराली को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में लिखा गया लेख राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा रहा है. लेख की दिग्गज नेता शरद यादव ने सराहना करते हुए कहा कि इस पर भारत सरकार को इन सुझावों पर विचार कर क्रियान्वित करना चाहिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब और हरियाणा में जलाए जा रहे पराली को लेकर उच्चतर न्यायालय से हाई पावर कमेटी बनाने के साथ-साथ सरकार से कृषि कार्य को मनरेगा में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस में लेख लिया है, जिसमें उन्होंने मनरेगा से कृषि कार्यों को जोड़ने की वकालत की है. इसके अलावा उन्होंने उनकी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में क्रियान्वित किए जा रहे गौठान योजना का जिक्र किया है. योजना में गायों के लिए गौठानों में चारे के तौर पर पराली के प्रबंध की बात कही है.

मुख्यमंत्री के इस लेख का जिक्र अब राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. किसान मुख्यमंत्री के तौर पर उनके सुझाव को पाठक गंभीरता से ले रहे हैं. इसी कड़ी में शरद यादव की टिप्पणी भूपेश बघेल के ही विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.