रायपुर। मांढ़र के शराब भट्टी में चढ़कर हंगामा कर रहे युवक की गिरने से मौत हो गई. नरदहा का रहने वाला हेमंत वर्मा मांढ़र के शराब दुकान में शराब खरीदने गया था उसके पास 2 हजार रुपए का नोट था जिसे शराब दुकान संचालकों ने नकली बताया और इसी बात पर हेमंत वर्मा हंगामा करने लगा.
हंगामा करते हुए शराब दुकान की छत पर चढ़ गया. जहां से गिरने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. युवक गलती से छत से गिरा या फिर गिराया गया. इस बात की जांच की बात पुलिस के आला अधिकारी कह रहे हैं….युवक का आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.