मुंबई. क्रांति रेडकर द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म ‘रेनबो’ की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है. फिल्म में शरद केलकर, सोनाली कुलकर्णी, उर्मिला कोठारे और ऋषि सक्सेना मुख्य भूमिका में हैं. लंदन में शुरू होने वाली अपनी फिल्म की शूटिंग पर टिप्पणी करते हुए, निर्देशक क्रांति ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रेनबो जल्द ही दर्शकों के लिए आने वाला है. लंदन हमारी कहानी में महान चरित्र जोड़ेगा.”

प्लैनेट मराठी के निर्माता और संस्थापक, अक्षय बदार्पुरकर ने कहा कि “हमें खुशी है कि रेनबो जैसी फिल्म को प्लैनेट मराठी ओटीटी पर लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि हम हमेशा अपने दर्शकों के लिए सार्थक फिल्में लाने का लक्ष्य रखते हैं.”

इसे भी पढ़ें – शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस को दिया गुड न्यूज, पोस्ट शेयर कर बताया जल्द ही …

फिल्म का निर्माण प्लेनेट मराठी और हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है और मैंगोरेंज प्रोडक्शन द्वारा सह-निर्मित है. ‘रेनबो’ जल्द ही विशेष रूप से प्लेनेट मराठी ओटीटी पर रिलीज होगी.

बता दें कि क्रांति रेडकर एक मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई मराठी फिल्मों जैसे ‘जतरा’, ‘शाहनपन देगा देवा’, ‘नो एंट्री पुढ़े धोखा आहे’, ‘खो खो’, ‘मर्डर मिस्ट्री’, ‘करार’ में काम किया है. क्रांति अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म गंगाजल में भी नजर आ चुकी हैं. गंगाजल में क्रांति रेडकर ने अपूर्वा कुमारी नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसका अपहरण हो गया था. पूरी फिल्म अपूर्वा पर हुए अत्याचार पर आधारित थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था.

इसे भी पढ़ें – फिल्म Phone Bhoot को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक्ट्रेस Katrina Kaif ने पोस्ट शेयर कर बताया …

एक्टिंग के साथ-साथ वह डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुकी क्रांति का लुक अब काफी बदल चुका है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. क्रांति ने 2017 में समीर वानखेड़े से शादी की थी. दोनों दो बेटियों के माता-पिता हैं.