फूल, पौधों के शौकीनों के लिए राजस्थान के उदयपुर शहर के प्रताप गौरव केंद्र में फूलों की प्रदर्शनी और शरद महोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां आकर प्रकृति प्रेमी खूबसूरत फूल, पौधों को निहार सकते हैं और उसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. इस दौरान शहर की विभिन्न नर्सरियों ने अपने-अपने पौधों की प्रदर्शनी यहां पर लगाई है. इसमें लगभग 100 से अधिक पौधों को लगाया गया है. मुख्य रूप से इनडोर और आउटडोर प्लांट्स के साथ ही पौधों का किस तरीके से ख्याल रखना है इसके बारे में भी बताया जा रहा है.

29 दिसंबर से शुरू हुई प्रदर्शनी 2 जनवरी तक रहेगी. इस पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न तरीके के फ्लावर्स की एग्जीबिशन लगाई गई है. साथ ही यहां शैक्षिक मेला, विविध रंगी स्टाल भी हैं. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध

इस शरद महोत्सव के तहत निःशुल्क बस सेवा भी शुरू की है. सुबह 10 से शाम 7 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी लगाई जा रही है. इसके लिए चेतक बस स्टेंड से बस जा रही है. इसमें कोई भी व्यक्ति निःशुल्क बस सेवा का उपयोग कर प्रताप गौरव केंद्र लग रही पुष्प प्रदर्शनी को देख सकता है. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

प्रताप गौरव केंद्र के बारे में खास बातें

उदयपुर का प्रताप गौरव केंद्र की पहचान विश्व की सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की प्रतिमा से है. अष्टधातु से निर्मित 57 फीट ऊंची प्रतिमा यहां बैठी हुई अवस्था में है. यहां इतिहास से जुड़ा म्यूजियम भी है, जिसमें हल्दीघाटी विजय युद्ध दीर्घा में हल्दीघाटी युद्ध का जीवन चित्रण है. मेवाड़ रतन दीर्घा में मेवाड़ के महापुरुषों की प्रतिमाओं के दर्शन के साथ ही संक्षिप्त जानकारी दी गई है. मेवाड़ स्पूर्ति दीर्घा में रोबोटिक शो लाइट साउंड और मैकेनिज्म के जरिए मेवाड़ के इतिहास की जानकारी मिलती है. इसके अलावा यहां भारत के 140 महापुरुषों के दर्शन और जानकारी मिलती है.