Sharad Pawar On Retirement: महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election Result) में महाविकास अघाड़ी (mahavikas aghadi) की करारी शिकस्त हुई है। इस गठबंधन में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरद गुट) भी शामिल थी। एनसीपी (NCP) (शरद गुट) ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 10 ही जीत पाई। महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद उनकी उम्र को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब शरद पवार राजनीति से संन्यास लेंगे या नहीं? अब इस पर शरद पवार ने खुद तस्वीर साफ कर दी है।

‘उद्धव ठाकरे का हुआ दैत्यों वाला हश्र…’, महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोलीं कंगना रनौत, जानिए क्यों Uddhav Thackeray से इतनी नफरत करतीं हैं Kangana Ranaut

महाराष्ट्र के कराड में शरद पवार में शरद पवार ने कहा, ” मैं अब और इसपर अभी कुछ नहीं बोल सकता। मैं और मेरे सहकर्मी तय करेंगे कि मुझे रिटायर होना चाहिए या नहीं। दूसरे क्यों कह रहे हैं।

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, ‘वक्फ बिल’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समेत इन 16 विधेयकों पर लग सकती है मुह

लाडली बहन योजना को बताया महायुति के लिए तुरुप का इक्का

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को लगे झटके पर शरद पवार ने कहा कि परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आए. कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को कुछ राशि दी गई, हमने अभियान चलाया कि अगर हम सत्ता में नहीं रहे तो ये पैसा बंद हो जाएगा, शायद इसीलिए महिलाओं ने महायुति को वोट दिया।

वक्फ बोर्ड की उल्टी गिनती शुरू…? महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद Waqf Bill पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, वक्फ बोर्ड पर कहा कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

भतीजे अजित के खिलाफ पोते को लड़ाने पर भी रखी बात

इसके अलावा शरद पवार ने बारामती से पोते युगेंद्र पवार को चुनाव लड़ाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार के सामने युगेंद्र पवार को टिकट देना गलत फैसला नहीं था। किसी न किसी को तो चुनाव लड़ना ही थी।

कांग्रेस को झारखंड में भी लगा जोर का झटकाः हेमंत सोरेन ने डिप्टी सीएम पद देने से किया इनकार, अब आगे क्या करेगी Congress?

84 साल के हैं शरद पवार

दरअसल, शरद पवार की उम्र अभी 84 साल है और उनकी पार्टी विधानसभा में बहुत सीटें लेकर आई। इन दोनों ही बातों के मद्देनजर सियासी गलियारों में इस बात के कयास तेज हो गए थे कि शरद पवार अब राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H