राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट (शरद पवार और अजित पवार) आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. पवार ने विधायकों को फोन भी किया. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट एनसीपी के 58 में से 40 विधायकों का समर्थन होने का दावा कर रहा है. इस बीच बैठक के लिए अजित पवार गुट की ओर से लगाए गए पोस्टर्स पर शरद पवार की तस्वीर होने पर खुद एनसीपी प्रमुख ने इस पर आपत्ति जताई है. शरद पवार ने अजित गुट को नसीहत भी दे दी है.

बता दें कि अजित गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी बंगला नंबर ए-5 में मंगलवार को एनसीपी का नया दफ्तर खोला है. दफ्तर के बाहर अजित पवार गुट ने अपने पोस्टर्स में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तस्वीर लगा रखी है. इसे लेकर शरद पवार ने उन विधायकों को नसीहत देते हुए दो टुक कह दिया है कि बिना मेरी अनुमति के मेरी तस्वीर का इस्तेमाल ना किया जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन्हें मेरी तस्वीर लगाने का अधिकार नहीं है. मेरे जीते जी मेरी तस्वीर कहां लगेगी, यह तय करना मेरा अधिकार है.

दफ्तर पर कब्जे के लिए आमने-सामने दोनों गुट

इधर पुणे एनसीपी शहर कार्यसमिति ने बैठक कर शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया है. नागपुर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें निकाल दी है. वहीं नासिक में पार्टी दफ्तर पर कब्जे के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.