Sharad Purnima 2024: आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है. आश्विन पूर्णिमा की शुरुआत 16 अक्टूबर रात 8:40 बजे से होगी, समापन 17 अक्टूबर की शाम 4:55 बजे होगा. उदया तिथि के आधार पर शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन सिद्धि प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. वहीं इस पर्व में दान का बहुत महत्व है. मगर, यह भी वर्णित है कि इन चीजों का दान न करें.
Sharad Purnima 2024: आज आपको बताएंगे कि शरद पूर्णिमा के दिन हमें किन-किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए और इसके पीछे क्या वजह हैं.
नमक दान न करें
हिंदू धर्म में नमक को अशुभ तो माना ही गया है, साथ ही इसे अशुद्धता और नकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक के रूप में वर्णित किया गया है. नमक दान से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही खुशहाली में भी कमी आने लग जाती है.
दही का दान न करें
इस दिन दही दान की मनाही है. ऐसा करने से जीवन में खटास आती है. सुख-शांति की प्राप्ति नहीं होती. शुक्रदोष भी लगता है. इसलिए दही दान भूलकर भी न करें.
न करें लोहे का सामान दान
शरद पूर्णिमा के दिन लोहे का सामान दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शनिदोष उत्पन्न हो सकता है. कार्यों में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक