Sharad Purnima: आज शरद पूर्णिमा है. आज चंद्रमा अपनी पूरी 16 कलाओं के साथ उदित होता है और इस दिन चंद्रमा की रोशनी से अमृत की वर्षा होती है. शरद पूर्णिमा को कोजागर पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घरों में खीर बनाकर रात भर चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है. इस खीर को खाने से ना सिर्फ आपको सुख-संपदा मिलती है बल्कि खीर के चमत्कारी प्रभाव से आपकी कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.

Sharad Purnima की खीर खाने के फायदे

शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में रखी खीर खाने से कई फायदे हैं. यह खीर कई बीमारियों से राहत दिला सकती है, खासकर त्वचा रोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसके अलावा यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है.

मान्यता है कि यह खीर न सिर्फ वाणी दोष दूर करती है बल्कि देवी लक्ष्मी की कृपा भी दिलाती है.

इस खीर को प्रसाद के रूप में खाने से आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी और माता लक्ष्मी का हाथ आपके सिर पर रहेगा.

Sharad Purnima पर खीर रखने का समय

शरद पूर्णिमा यानी 16 अक्टूबर को चंद्रोदय का समय शाम 5.04 बजे है. खीर को चांदनी में रखने का समय शाम 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा, क्योंकि इस दौरान रवि योग रहेगा. अगर आप इस मुहूर्त में खीर नहीं रख पा रहे हैं तो रात 8 बजकर 40 मिनट से पहले खीर को चंद्रमा की रोशनी में रख दें.