पटना। जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नीतीश कुमार से के फैसले से ख़फा हैं. उन्होंने शाम साढ़े पांच बजे जेडीयू नेताओं की अपने आवास पर बैठक बुलाई है. बैठक में शरद यादव अपनी अगली रणनीति तय करेंगे. माना जा रहा है कि जेडीयू में फूट पड़ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये नीतीश के लिए बड़ा झटका होगा.
शरद यादव कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंदसौर दौरे में दिग्विजय सिंह के साथ दिखे थे. ज़ाहिर है कांग्रेस से उनकी नज़दीकियां जेडीयू में साइडलाइन होने के बाद बढ़ी है. वे मोदी के मुखर विरोधी नेता माने जाते हैं. इससे अटकले लगाई जा रही थी कि शरद यादव मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी के साथ जाने से परहेज़ करेंगे.