Sharda Sinha on ventilator: दिल्ली एम्स में भर्ती बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा के लिए अब एक-एक पल बड़ा अहम हो गया है. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती हैं.

शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों में काफी निराशा बढ़ गई है. फैंस उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राथनाएं कर रहे हैं.

पीएम ने लिया हेल्थ अपडेट

पीएम मोदी ने दिल्ली एम्स में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान से फोन पर बातचीत की और उनका हेल्थ अपडेट जाना. पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी.

वहीं, भाजपा के पूर्व मंत्री व शारदा सिन्हा के परिवार के करीबी अश्विनी चौबे ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी कि, शारदा सिन्हा विकट परिस्थिति से जूझ रही हैं. इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से उन्हें थोड़ी कठिनाई हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

वेंटिलेटर पर हैं शारदा सिन्हा

बता दें कि बीते दिनों शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. चिकित्सकों की निगरानी और इलाज के बाद उनकी सेहत में थोड़ा सुधार आया तो आइसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी तो दोबारा आइसीयू में उन्हें शिफ्ट किया गया है. जहां, डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ महापर्व छठ, जानें विशेषताएं?

बेटे ने लोगों से की अपील

जब शारदा सिन्हा के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने की चर्चा तेज हुई तो उनके पुत्र अंशुमान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि, मां को वेंटिलेटर पर डालना पड़ा है. लोगों से उन्होंने अपील की है कि छठ माई से प्रार्थना करें. मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-  ‘नीतीश जी का गाड़ी पुरान हो गईल बा’, रामगढ़ में बिहार सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी, अजीत सिंह के समर्थन में किया 40 किमी का रोड शो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H