नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी और नौंवे दिन को महानवमी के रुप में जाना जाता है. दोनों ही दिन मां दुर्गा के भक्त पूरे दिल से मां की आराधना करने के बाद कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजन के दौरान छोटी-छोटी बच्चियों को हलवा, पूरी और चने का प्रसाद खिलाया जाता है. प्रसाद खिलाने के बाद कन्याओं को छोटे-छोटे उपहार भी तोहफे के तौर पर दिए जाते हैं. माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा इन नन्ही देवियों के रुप में आशीर्वाद देने घर में आती हैं. ऐसे में यदि आप भी इस नवरात्रि कन्याओं को कुछ अच्छे-अच्छे तोहफे देने की सोच रही हैं, तो आज आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं जो आप उन्हें तोहफे के तौर पर दे सकती हैं.

फल

नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन के समय आप लड़कियों को प्रसाद के तौर पर मौसमी फल जरुर दें. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में नन्ही देवियों को फल देने से आपके अच्छे कर्मों का फल कई गुणा होकर वापिस मिलता है. फलों में आप केला,सेब और नारियल कन्याओं को दे सकते हैं. यह दोनों चीजें कन्याओं को देने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

हेयर एक्सेसरीज

छोटे बच्चियों के बालों में लगी रंग-बिंरगी एक्सेसरीज भी बहुत ही प्यारी लगती है. ऐसे में आप कन्या पूजन के दौरान उन्हें यह तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. घर में आने वाली नन्ही देवियों को आप हेयर क्लिप से लेकर कलरफुल हेयर बैंड, बीड्स जैसी चीजों का एक छोटा सा कॉम्बो पैक गिफ्ट में दे सकते हैं.

श्रृगांर सामग्री

नवरात्रि में आप कन्या भोज के बाद देवियों को उपहार के तौर पर श्रृंगार सामग्री दे सकते हैं. सबसे पहले श्रृंगार की सामग्री मां देवी को चढ़ाएं। इसके बाद मां को चढ़ाई हुई श्रृंगार सामग्री कन्याओं में बांट दे. मान्यताओं के अनुसार, कन्याओं को ग्रहण की गई श्रृंगार सामग्री सीधे देवी मां स्वीकार कर लेती हैं. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

लाल वस्त्र और चूड़ियां

नवरात्रि के दौरान आप नन्ही देवियों को उपहार में लाल वस्त्र और चूड़ियां देने का भी विशेष महत्व बताया गया है. लाल रंग को वृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग के वस्त्र देने से व्यक्ति का मंगल भी मजबूत होता है. लाल वस्त्र में आप लाल रंग की चुनरी और कोई भी ड्रेस बच्चों को गिफ्ट में दे सकते हैं.

स्टेशनरी किट

कन्याओं को आप गिफ्ट में पेंसिल, रबर, पेन कलर और बाकी पढ़ाई से जुड़ी चीजों की किट बनाकर उन्हें दे सकते हैं. यह गिफ्ट बच्चों के लिए लंबे समय तक काम आएगा.