रवि रायकवार, दतिया। नवरात्रि में मां की भक्ति के कई स्वरूप देखने को मिलते हैं। नवरात्रि में श्रद्धालु उपवास के साथ कुछ संकल्प भी लेते हैं। इसी बीच दतिया के एक गांव खानपुरा में दुर्गा माता का अनन्य भक्त जैसा भक्त शायद ही देखा होगा। इस भक्त ने अपने पेट पर जवारे बोए हैं और 9 दिन उपवास रखकर मां की आराधना कर रहा है।

संपदा 2.0 का शुभारंभ: CM डॉ मोहन बोले- जमीन की प्रक्रिया को सरल बनाने उठाया कदम, विदेश से बैठे-बैठे प्रॉपर्टी का होगा काम, PM मोदी की तारीफ की

दतिया मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित खानपुरा ग्राम के कमलेश धाकड़ दुर्गा माता के अनन्य भक्त हैं। जैसा कि प्राचीन समय में माता के भक्त अपने शरीर पर जवारे बो कर माता की आराधना करते थे, वैसा ही आज कमलेश धाकड़ कर रहे हैं। कमलेश ने 3 अक्टूबर को पेट पर जवारे बोए थे उनकी आराधना पूरे 9 दिन तक चलेगी।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पंचायत समन्वयक अधिकारी 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

वैसे तो 9 दिन तक उपवास रखना काफी कठिन काम है। लेकिन पूरे 9 दिन तक कोई पानी भी न पिए और बिना करवट बदले सिर्फ लेटा रहे ये तो बहुत ही मुश्किल कार्य है। लेकिन कमलेश बड़ी ही आसानी से कर रहे हैं। वे इसी स्थिति में रह कर मां की आराधना कर रहे हैं। कमलेश का कहना है कि, ऐसा करने का कोई विचार नहीं था। गुरूजी से बात करने के दौरान मां से प्रेरणा मिली और शरीर पर ज्वारे बो लिए। भले ही हम पानी भी नहीं पी रहे हैं लेकिन हमें अब तक कोई तकलीफ नहीं हुई l कमलेश के परिजन और ग्रामीण मानते है कि माता की कृपा से कमलेश को कोई परेशानी नहीं हुई। हमें कमलेश की अनूठी भक्ति पर गर्व है। माता रानी की कृपा से हमारे गांव में कोई प्राकृतिक विपदा या संकट भी नहीं आएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m