Shardiya Navratri: वैदिक कैलेंडर के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि कल यानी 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 12 अक्टूबर को दशहरा के दिन समाप्त होगी. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को आधी रात से शुरू होगी. यह तिथि 4 अक्टूबर सुबह 2:58 बजे तक मान्य रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होंगी. 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि के दौरान लोग देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करेंगे. घटस्थापना कल अभिजीत मुहूर्त में करना सर्वोत्तम रहेगा. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर मां दुर्गा का आह्वान किया जाएगा और उसके बाद 9 दिनों तक भक्ति भाव से अखंड ज्योत भी जलाई जाएगी.
अभिजीत मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त सर्वोत्तम माना जाता है. समय सुबह 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक किया जा सकता है. अवतरण के लिए आपको दोपहर में 47 मिनट का शुभ समय मिलेगा. कल नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होगा. कल मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
यह कलश स्थापना का शुभ समय है. (Shardiya Navratri)
हस्त नक्षत्र – दोपहर 03.30 बजे तक.
शुभ योग-सु. 05:44 से 07:12 तक.
चार मुहूर्त- सुबह 10.10 बजे से 11.38 बजे तक.
लाभदायक समय- 11.38 से 2.01.07 तक
अमृत मुहूर्त- 01:07 से 02:35 तक
अभिजीत मुहूर्त- 11.46 से 12-33 बजे तक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक