भोपाल। लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में मध्य प्रदेश के सबसे भव्य सांस्कृतिक गरबा उत्सव का आज से आगाज होने जा रहा है. जिसमें 50 हजार वॉट के साउंड सिस्टम पर प्रतिभागी सहित हजारों लोग गरबा करते हुए माता रानी की आराधना करेंगे. सिंधी मेला समिति ने सांस्कृतिक सिंधी गरबा के शुरुआत शनिवार 5 अक्टूबर को शाम सात बजे होने जा रही है. इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

ग्राउंड रियर्सल में एक साथ थिरके हजारों कदम

सिंधी मेला समिति ने पिछले 20 दिन से चल रहे गरबा प्रशिक्षण की फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को सुंदरवन गार्डन में संपन्न हुई. सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव की ग्राउंड रिहर्सल में पार्टिसिपेट पूरे जोश और उत्साह में गरबा व डांडिया करते हुए नजर आए. जैसे-जैसे म्यूजिक की आवाज तेज होती गई, वैसे-वैसे प्रैक्टिस में तेजी आती गई. गरबा के बाद डांडिया के साथ इस सांस्कृतिक गरबे की प्रैक्टिस खत्म हुई. सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि शुक्रवार को सुंदरवन गार्डन में इस एक दिवसीय ग्राउंड प्रैक्टिस का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी पार्टिसिपेंट्स ने इस पल को खूब इंजॉय किया.

संगीतकार, गायक, सेलिब्रिटी होंगे शामिल

शनिवार शाम सात बजे से इस सांस्कृतिक सिंधी गरबे का 4 दिवसीय मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन दादूजी महाराज (शनि साधक), धारावाहिक नागिन की फेम और फिल्म कलाकार महक चहल, अहमदाबाद से मंकी मैन (जैकी वाधवानी) विशेष रूप से इस सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m