Shardiya Navratri 2025: मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। वहीं एक अक्टूबर यानी कल सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में पूर्वाह्न शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे।

लोकमंगल की कामना

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, माँ भगवती से यही प्रार्थना है। जय माँ महागौरी!