त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) शुरू होगी और 24 अक्टूबर समापन के साथ 10वें दिन दशहरा मनाया जाएगा. इस पूरे 10 दिन नवरात्रि की धूम हर तरफ रहेगी. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है. जो लोग घर में कलश स्थापित करते हैं, जवारा बोते हैं तो मां दुर्गा को स्थापित करने से पहले अच्छी तरह से साफ-सफाई और सजावट की जानी जरूरी है. यदि आपको भी शारदीय नवरात्रि पर अपने घर को देना है सबसे अलग और खूबसूरत लुक तो यहां से लें घर को सजाने के कुछ शानदार टिप्स.

रंगोली से सजाएं द्वार

घर के मुख्य द्वार को अच्छी तरह से साफ सुथरा करके आप यहां पर बहुत सुंदर सी रंगोली बनाएं. इसके अलावा लिविंग रूम, पूजा घर में रंग-बिरंगी रंगोली बना सकते हैं. रंगोली से घर का कोना-कोना खिल उठता है. यदि स्पेस कम है तो छोटी रंगोली बनाएं. त्योहारों में रंगोली बनाना शुभ होता है और इसके बीना सजावट फीकी और अधूरी लगती है. रंगोली बनाने के लिए आप फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फूलों से सजाएं अपना घर

आप फूलों से अपने घर के लिविंग रूम, पूजा घर, बालकनी, सीढ़ियों, मुख्य द्वार, खिड़कियों आदि को सजा सकते हैं. इसके लिए आप असली फूल या आर्टिफिशियल फूल भी खरीद सकते हैं. हालांकि, पूजा घर को असली फूलों से सजाना ही बेहतर आइडिया होगा. फूलों की माला बनाकर जगह-जगह पर लटका सकते हैं. इसके लिए आप गेंदा, गुलाब, चमेली जैसे फूल खरीद सकते हैं. गेंदे के फूल इस समय सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि इसका रंग भी चटक होता है और ये जल्दी सूखता भी नहीं. आप आम के पत्तों को भी घर के डेकोरेशन में यूज कर सकते हैं.

तोरण, झूमर, घंटियोंमोतियों की माला से सजाएं

नवरात्रि पर आप मार्केट से अलग-अलग तोरण, मनके और घंटियों से बनी माला खरीद कर साज-सजावट कर सकते हैं. मुख्य द्वारा, ड्रॉइंग रूम, बालकनी, खिड़कियों, किचन आदि पर मनके या घंटियों की माला, फूलों की माला से सजाना बहुत सुंदर लगेगा. मार्केट में खूबसूरत छोटी लालटेन, पेपर लालटेन, लाइट्स, झूमर आदि भी मिलते हैं, जिन्हें घर में टांग सकते हैं.

पर्दे, कुशन भी हों खास

त्योहारों में घर के पर्दे, बेड शीट, कुशन कवर हर कोई बदलकर नया लेता है. आप भी पर्दे खरीद रहे हैं तो चमकीले और ब्राइट कलर के पर्दे खरीदें. त्योहारों पर थोड़ा रेशमी धागा, मिरर वर्क, कुशन पर मिरर वर्क किए कवर को सोफा पर सेट कर सकते हैं.

मंडप की सजावट

पूजा घर या फिर मंडप एक ही स्थान कहलाता है. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) पर पूजा घर को सजाने के लिए आप पारंपरिक बातें, मूल्यों पर फोकस करें. फ्रेश फूल का इस्तेमाल करें, इससे मंडप की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही, साथ ही वातावरण भी खुशबूदार हो जाएगा. रंग-बिरंगे ताजे फूलों से मंडप को सजाने के बेहद आकर्षक लगेगा.