Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि के दौरान कुछ विशेष उपाय करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. यदि आप नवरात्रि के दौरान ये पांच ज्योतिषीय करें, तो आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी. साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दौरान चांदी का सिक्के घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
अगर आपके घर में अभी तक तुलसी का पौधा नहीं है तो आप नवरात्रि के दिन भी घर में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. नवरात्रि के पावन पर्व पर तुलसी का पौधा घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. घर में सुख-समृद्धि आती है.
नवरात्रि के दौरान घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लाना बहुत शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान देवी लक्ष्मी भी देवी दुर्गा का ही एक रूप होती हैं और ऐसे में पूजा स्थल पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र भी स्थापित करना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान माता रानी का 16 श्रृंगार करना भी बहुत शुभ होता है. -नवरात्रि के दौरान महिलाओं को मां दुर्गा को 16 श्रृंगार का सामान चढ़ाना चाहिए. इससे विलक्षण स्वर की प्राप्ति होती है.
एक लाल चुनरी में पांच प्रकार के गुड़िया मेवे से माता को अर्पित करे. (Shardiya Navratri)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें