Share Market : दिवाली के अगले दिन आज भारतीय शेयर बाजार सुस्त नजर आ रहा है. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और निफ्टी 19500 के नीचे फिसल गया है. कल शाम दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और बाजार अच्छी उछाल के साथ बंद हुआ. आज फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और इससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है.

कैसी रही बाजार की शुरुआत?

विक्रम संवत 2080 के कारोबारी सत्र में आज बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 101.14 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,158.31 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 19,486.75 पर खुला.

बैंक निफ्टी में भी गिरावट रही

बैंक निफ्टी में भी आज गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी के ज्यादातर बैंक शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 181 अंक गिरकर 43,815 के स्तर पर है और 0.40 फीसदी की कमजोरी दिख रही है.

निफ्टी शेयरों की तस्वीर (Share Market)

निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और इनमें से 39 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स 2.17 फीसदी, कोल इंडिया 1.51 फीसदी, एनटीपीसी 1.21 फीसदी और हिंडाल्को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीपीसीएल में 0.42 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 5 हरे तेजी के निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि बाकी 25 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 1.53 फीसदी, पावर ग्रिड 0.59 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.49 फीसदी, सन फार्मा 0.17 फीसदी और एचसीएल टेक 0.01 फीसदी ऊपर हैं.

सेंसेक्स के टॉप लूजर (Share Market)

सेंसेक्स के शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.14 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.78 प्रतिशत, एचयूएल 0.68 प्रतिशत, इंफोसिस 0.71 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.66 प्रतिशत शामिल हैं. नेस्ले के शेयर 0.65 फीसदी फिसल गए हैं. इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी कमजोरी है.