Share Market: इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी पहचान बनाने वाली Dixon Technologies के शेयर में मंगलवार को दबाव देखने को मिला. स्टॉक करीब 2% गिरकर ₹16,668 के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन, ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal का मानना है कि मौजूदा गिरावट के बावजूद यह स्टॉक लंबी दौड़ का खिलाड़ी है और इसमें तेज़ रैली देखने को मिल सकती है.

22,300 का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में Dixon को ‘Buy’ रेटिंग दी है और ₹22,300 का टारगेट प्राइस तय किया है. मौजूदा स्तर से यह लगभग 33% की संभावित बढ़त दर्शाता है.
स्टॉक पर भरोसा क्यों?
EMS सेक्टर में मजबूत पकड़ – स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग (EMS) स्पेस में Dixon की लीडिंग पोज़िशन कंपनी को बड़ा फायदा देती है.
ज्वॉइंट वेंचर – लंबे समय तक उत्पादन क्षमता बनाए रखने में सहायक.
बैकवर्ड इंटीग्रेशन – लागत पर नियंत्रण रखने और मार्जिन सुधारने में मददगार.
विविध सेक्टर्स में उपस्थिति – टेलीकॉम, IT हार्डवेयर और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स (जैसे रेफ्रिजरेटर) में एक्सपेंशन की क्षमता.
बैकवर्ड इंटीग्रेशन से मार्जिन में सुधार
रिपोर्ट के मुताबिक, Dixon के बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट्स से डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग में करीब 15% EBITDA मार्जिन और कैमरा मॉड्यूल में 7-9% EBITDA मार्जिन की उम्मीद है. कंपनी का नया डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट FY27 की पहली तिमाही तक चालू हो सकता है, जिससे आंतरिक उत्पादन क्षमता और बढ़ जाएगी.
एक्सपोर्ट से नई ग्रोथ
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्टर्स को फिलहाल अमेरिकी धारा 232 टैरिफ से छूट है. Dixon के लिए यह बड़ा अवसर है क्योंकि इसके ग्राहकों में Motorola जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो भारत से अमेरिका को निर्यात बढ़ाने की क्षमता रखती हैं. हालांकि, अमेरिकी टैरिफ नीतियों में बदलाव की संभावना बनी हुई है.
वित्तीय प्रदर्शन का अनुमान
Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि FY25 से FY28 तक Dixon की ग्रोथ रफ्तार बेहद मजबूत रहेगी:
Revenue – 36% CAGR
EBITDA – 41% CAGR
Net Profit (PAT) – 46% CAGR
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट्स के चलते कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी और बेहतर होगा. भले ही Dixon Technologies का शेयर हाल ही में दबाव में रहा हो, लेकिन Motilal Oswal को विश्वास है कि आने वाले सालों में यह कंपनी शानदार वित्तीय प्रदर्शन कर सकती है. टारगेट प्राइस के मुताबिक स्टॉक में 33% तक उछाल की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें