Share Market Closing: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज (7 मार्च) सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 पर बंद हुआ. निफ्टी 7 अंक बढ़कर 22,552 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट रही. रिलायंस में 3%, टाटा मोटर्स में 1.28% और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 0.92% की तेजी रही. इंडसइंड बैंक में 3.71%, जोमैटो में 3.64% और एनटीपीसी में 2.29% की गिरावट रही.
एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी मीडिया में 1.83%, ऑयल एंड गैस में 0.55% और निफ्टी ऑटो में 0.24% की तेजी रही, जबकि निफ्टी आईटी में 0.85%, निफ्टी रियल्टी में 1.19% और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.02% की गिरावट रही.
Also Read This: Gold Silver Investment: 90 हजार के पार जाने की रफ्तार में सोना, निवेश का बेहतरीन मौका, सालभर में मिलेगा जबरदस्त रिटर्न…
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट (Share Market Closing)
इन्फोसिस, जोमैटो और एनटीपीसी ने बाजार को नीचे खींचा. वहीं, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स ने बाजार को ऊपर ले जाने की कोशिश की.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.17%, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.57% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
6 मार्च को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,377.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 1,617.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
6 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 0.99% गिरकर 42,579 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 1.78% और नैस्डैक कंपोजिट में 2.61% की गिरावट आई.
गुरुवार को बाजार 609 अंक चढ़कर बंद हुआ (Share Market Closing)
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (6 मार्च) को सेंसेक्स 609 अंक चढ़कर 74,340 पर बंद हुआ. निफ्टी 207 अंक चढ़कर 22,544 पर बंद हुआ. मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.
निफ्टी मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 2.5% की तेजी आई. फार्मा और FMCG इंडेक्स में करीब 1.50% की तेजी आई. ऑटो और मीडिया इंडेक्स में करीब 1% की तेजी आई. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त एशियन पेंट्स, रिलायंस और NTPC के शेयरों में रही.
Also Read This: iPad 11 Gen Vs iPad Air 7 Gen: कौन सा नया Apple टैबलेट हैं आपके लिए बेस्ट ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें