Share Market Closing: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज 8 जुलाई को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला है. सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 79,960 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 3 अंकों की गिरावट आई. यह 24,320 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और सिर्फ 15 में तेजी देखने को मिली. आज बैंकिंग और मेटल शेयरों में ज्यादा गिरावट आई. वहीं, आईटी, एफएमसीजी और पावर शेयरों में तेजी रही.
एशियाई बाजारों में गिरावट रही
एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. जापान का निक्केई 0.32% गिरा. हांगकांग का हैंग सेंग 1.55% नीचे बंद हुआ. वहीं, शंघाई कंपोजिट में 1.55% की गिरावट रही.
एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एमएंडएम, टीसीएस, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स ने बाजार को नीचे खींचा. टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एयरटेल ने बाजार को ऊपर खींचा.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त देखने को मिली. डाउ जोंस 67.87 (0.17%) अंक ऊपर 39,375 पर बंद हुआ. नैस्डैक 164.46 (0.90%) अंक ऊपर 18,352 पर बंद हुआ.
जिंका लॉजिस्टिक्स ने आईपीओ लाने के लिए डीआरएचपी दाखिल किया
बेंगलुरु स्थित ‘जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड’ ने आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है. जिंका लॉजिस्टिक्स ट्रक ऑपरेटरों के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है. एक्सेल और फ्लिपकार्ट ने भी कंपनी में निवेश किया है.
1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाला यह आईपीओ 2.16 करोड़ शेयरों का इश्यू होगा. इसमें नए शेयरों के साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस आईपीओ के जरिए वह 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
शुक्रवार को बाजार में सपाट कारोबार
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 जुलाई को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 53 अंकों की गिरावट के साथ 79,996 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 21 अंकों की तेजी रही, यह 24,323 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक