Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार सोमवार (19 जनवरी) को, जो हफ्ते का पहला ट्रेडिंग दिन था, गिरावट के साथ खुला. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच दोनों प्रमुख घरेलू इंडेक्स लाल निशान में खुले.

शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स करीब −609.36 (0.73%) अंक गिरकर 82,960.99 के आसपास आ गया. निफ्टी 50 भी −182.60 (0.71%) से ज्यादा अंक गिरकर 25,511.75 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया. GIFT निफ्टी में सुबह से ही 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसका असर दलाल स्ट्रीट पर भी पड़ा.

Also Read This: खतरे में डिजिटल इंडिया: बजट 2026 में बदल सकता है फ्री पेमेंट मॉडल, आखिर क्या है निर्मला ताई का प्लान

Share Market Crash
Share Market Crash

Also Read This: Union Budget 2026: इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, इस बार रविवार को भी खुलेगा मार्केट, जानिए टाइमिंग और संडे को खुलने की वजह

इस बाजार गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह बयान माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने यूरोपीय देशों पर भारी टैक्स यानी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा रिलायंस और ICICI बैंक जैसे लार्ज-कैप शेयरों में बिकवाली के दबाव ने भी निवेशकों की भावना को कमजोर किया.

30 सेंसेक्स शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. रिलायंस और ICICI बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं इंडिगो, टेक महिंद्रा और HUL के शेयर 4 प्रतिशत तक चढ़े. NSE के IT, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई.

Also Read This: विजय केडिया की एंट्री, बल्क डील्स से इन शेयरों में हलचल

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.96 प्रतिशत बढ़कर 4,887 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.97 प्रतिशत गिरकर 53,412 पर ट्रेड कर रहा था.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.99 प्रतिशत गिरकर 26,578 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 4,107 पर ट्रेड करता नजर आया.

16 जनवरी को अमेरिकी डॉव जोन्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 49,359 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.062 प्रतिशत और S&P 500 0.064 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.

Also Read This: Reliance Q3 Results: हर सेक्टर में दमदार प्रदर्शन, जियो ने फिर संभाली कमान

विदेशी निवेशकों ने ₹4,346 करोड़ के शेयर बेचे

16 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने ₹4,346 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने ₹3,935 करोड़ के शेयर खरीदे.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की थी. इस दौरान बाजार को सपोर्ट कर रहे DIIs ने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे.

Also Read This: US Visa Rules का असर: एजुकेशन लोन सेक्टर को तगड़ा झटका, 30–50% तक की गिरावट; जानिए वजह

शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक ऊपर बंद हुआ

पिछले हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग दिन शुक्रवार (16 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 28 अंक बढ़कर 25,694 पर बंद हुआ.

Also Read This: निवेश का बड़ा मौका, अगले हफ्ते 4 नई कंपनियां करेंगी बाजार में एंट्री