मुंबई. मगंलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए एक औऱ काला दिन साबित हुआ. आज शेयर मार्केट के खुलते ही बांबे स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कोहराम मच गया.
मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही बीएसई 1250 अंकों से भी ज्यादा लुढ़क गया इसके साथ ही ये 33,482 अंकों तक आ पहुंचा. इतना ही नहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज भी करीब सवा तीन सौ अंकों से भी नीचे गिर गया. निफ्टी 10,345 तक लुढ़ककर पहुंच गया.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बजट पेश होने के दिन से ही जारी है लेकिन आज जिस तेजी से सेंसेक्स औऱ निफ्टी में गिरावट हुई उससे शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. मात्र कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार में निवेशकों के पांच लाख करोड़ डूब गए. मार्केट खुलने के दो घंटे बाद भी बाजार में गिरावट का ही माहौल है. इसमें फिलहाल तेजी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मार्केट का ये संकेत बता रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बजट में की गई घोषणाओं औऱ उठाए कदमों से बाजार में बिल्कुल भी उत्साह का माहौल नहीं है. आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं.