Share Market Earnings Figures: पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार शानदार रिटर्न दे रहा है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट से निवेशक परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन इस हफ्ते बाजार ने सारी बाधाएं दूर कर दी हैं. पहले बात करते हैं आज की, फिर इसके बाद दोनों दिन का जादू बताएंगे.

बाजार 489 की बढ़त के साथ बंद हुआ था. आंकड़ा 64,080 पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि आज ही निवेशकों को 4 से 4.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. कल की बात करें तो बाजार 273 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था, जिसमें निवेशकों को 2 से 2.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

दूसरी तिमाही के नतीजों का सीधा असर बाजार पर

आंकड़ों से साफ है कि शेयर बाजार कमाल का प्रदर्शन दिखा रहा है. निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि बाजार में जल्द ही खरीदारी का माहौल बनेगा और वैसा ही हुआ. लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात जो देखने को मिल रही है वो ये है कि इस समय भारत में कंपनियों के Q2 नतीजे आने वाले हैं. बाजार में वही कंपनियां गिर रही हैं जिनके नतीजे नकारात्मक हैं.

आईटी के साथ फार्मा शेयर पर सबकी नजर है (Share Market Earnings Figures)

इसलिए कहा जा सकता है कि आने वाला समय फार्मा के साथ-साथ आईटी सेक्टर के लिए भी अहम है. अगले हफ्ते इन दोनों सेक्टर में और नतीजे आने वाले हैं. इसलिए निवेशकों की नजर इन पर जरूर रहेगी. हालांकि, देखने वाली बात यह भी है कि अगर अमेरिका में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ तो भविष्य में सेंसेक्स की क्या प्रतिक्रिया होगी.

नई खरीदारी के साथ रखने की योजना बनाएं

ऐसे में देखा गया है कि निवेशक बिकवाली पर जोर देते हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि आखिरी दिन भी खरीदारी के साथ-साथ होल्ड की स्थिति भी बनाए रखें. इसका फायदा सोमवार को देखने को मिल सकता है.