Share Market Opening: आज यानी 31 मई को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 560 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 74,440 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 140 अंकों की तेजी है, यह 22,630 पर कारोबार कर रहा है.

share market

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है. रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी देखने को मिली है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी देखने को मिल रही है.

वहीं, निफ्टी मेटल में 0.55%, निफ्टी ऑटो में 0.53%, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.48% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27% की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी आईटी में 0.82%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52%, निफ्टी मीडिया में 0.47% और निफ्टी फार्मा में 0.37% की गिरावट दर्ज की गई है.

जियो फाइनेंशियल के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज 2% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. दरअसल, एक दिन पहले ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियोफाइनेंस ऐप के बीटा वर्जन से पर्दा उठाया है.

ऐप पर यूजर्स को डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सेवाएं मिलेंगी. म्यूचुअल फंड पर लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी. आने वाले समय में कंपनी अपनी लोन सेवाओं का विस्तार करते हुए इसे होम लोन तक ले जाएगी. इसका असर आज इसके शेयर में भी देखने को मिल रहा है.