Share Market in 2023: साल का छठा महीना यानी जून खत्म हो चुका है. इस तरह साल 2023 का आधा समय बीत चुका है. ये 6 महीने घरेलू शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाजार तेजी की राह पर जाता दिख रहा है. हालांकि, मामूली बढ़त के बाद भी घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों ने जबरदस्त कमाई की है.
इस साल दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों में अब तक करीब 6-6 फीसदी की तेजी आई है, जबकि जून महीने के दौरान इनमें करीब 4-4 फीसदी की तेजी आई है. 30 जून को बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 64,715 अंक के पार पहुंच गया.
कारोबार के दौरान यह 64,768.58 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले 52 सप्ताह में इसका नया उच्चतम स्तर है. वहीं, निफ्टी 30 जून को 217 अंक यानी 1.14 फीसदी की उछाल के साथ 19,190 अंक के करीब बंद हुआ. यह निफ्टी का नया उच्चतम स्तर है.
निवेशकों को हुआ फायदा (Investors Benefited)
साल 2023 के पहले छह महीनों के दौरान तेजी से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। इन 6 महीनों में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 14.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस दौरान बाजार के कुछ बड़े शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से लार्ज कैप श्रेणी में आने वाले इन 10 शेयरों की कीमतें पिछले छह महीनों के दौरान 60 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
50 फीसदी तक बढ़ी इनकी कीमतें
जनवरी से जून 2023 के दौरान लार्ज कैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा बढ़त एबीबी इंडिया के शेयरों में हुई. इसकी कीमत 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. दूसरी ओर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और टाटा मोटर्स के शेयरों में इस दौरान 50-50 फीसदी की तेजी आई है.
इन शेयरों में भी रही तेजी (There was a boom in these stocks)
इन 6 महीनों के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की मूल कंपनी आईटीसी, सीमेंस, ट्रेंट, इंडिगो, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज ऑटो और डीएलएफ (DLF) की कीमतों में 30 से 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें