Share Market Investment: बुधवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है. हालांकि, फेड की बैठक से पहले ही मंगलवार को भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, इसलिए बुधवार को बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (18 दिसंबर) को फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 289.21 (-0.36%) की गिरावट के साथ  80 हजार 395.24 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब गिरावट है. 85.65 (-0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 24,250.35 पर ट्रेड कर रहा है.

भारतीय बाजारों में गिरावट को एफआईआई बढ़ा रहे हैं. इस गिरते बाजार में निवेशक फार्मा सेक्टर की ओर आ रहे हैं. फार्मा में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, सिप्ला जैसे लार्जकैप फार्मा स्टॉक निफ्टी 50 पैक से टॉप गेनर्स में नजर आ रहे हैं, जबकि श्रीराम फाइनेंस और आयशर मोटर्स निफ्टी 50 के अन्य टॉप गेनर्स हैं.

निफ्टी 50 इंडेक्स से टॉप लूजर्स ऑफ द डे में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी जैसे काउंटर हैं. आईटी इंडेक्स फ्लैट से पॉजिटिव है, जबकि बैंकिंग इंडेक्स में बिकवाली का दबाव है.

इस हफ्ते की शुरुआत से ही बाजार में लगातार गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से बाजार का रुख झुक रहा है. अल्पावधि में बाजार की स्थिति कमजोर हुई है क्योंकि एफआईआई ने तेजी के समय में बिकवाली की है.

एफआईआई ने मंगलवार को नकद बाजार में 6 हजार 410 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की है, जो दर्शाता है कि बाजार में तेजी आने पर बिकवाली होगी. (Share Market Investment)

भारत में एफआईआई की बिकवाली का मुख्य कारण अमेरिका का बेहतर प्रदर्शन और भारत का खराब प्रदर्शन है. एसएंडपी 500 में साल-दर-साल 27.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि निफ्टी में साल-दर-साल केवल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और भारतीय अर्थव्यवस्था की कमजोरी को देखते हुए आशंका है कि सापेक्ष प्रदर्शन में यह बड़ा अंतर जारी रह सकता है.