Share Market Investment: कोचीन शिपयार्ड को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने आईएनएस विक्रमादित्य से जुड़े काम के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
कंपनी को यह काम करीब पांच महीने में पूरा करना है. इस खबर का असर कल यानी सोमवार को कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को कोचीन शिपयार्ड के शेयर गिरावट के साथ 1,577 रुपये पर बंद हुए. जबकि इस साल अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 131.43% का शानदार रिटर्न दिया है.
Share Market Investment: बाजार पर छाने की कोशिश
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है. जब से महिंद्रा XEV 9e और महिंद्रा BE 6e आई हैं, तभी से इनकी ही चर्चा हो रही है.
इस लॉन्च को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार बाजार में मजबूत मौजूदगी के तौर पर देखा जा रहा है. भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में इस समय टाटा मोटर्स का दबदबा है. ऐसे में महिंद्रा की ये नई कारें टाटा की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. 2,973.60 रुपये की कीमत पर उपलब्ध महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए.
इस साल इसने अपने निवेशकों को 74.58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इनमें भी हलचल देखने को मिलेगी इंडो यूएस बायो-टेक ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है और इसकी रिकॉर्ड तिथि 3 दिसंबर तय की गई है.
इसलिए कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं. फिलहाल यह 262.30 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इसी तरह कैन फिन होम्स और फीनिक्स टाउनशिप ने भी लाभांश की घोषणा की है. वहीं दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने एक बार फिर अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है.
कंपनी ने इसके लिए 3 दिसंबर को रिकॉर्ड तिथि तय की है. विप्रो के शेयर इस समय 579 रुपये पर उपलब्ध हैं. पिछले एक साल में यह शेयर 42.03 फीसदी चढ़ा है. बोनस शेयरों की घोषणा के साथ ही कल इसमें कुछ हलचल देखने को मिल सकती है.
स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
एराया लाइफस्पेस के शेयरों में भी अगले हफ्ते हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10:1 के अनुपात में होगा. एराया लाइफस्पेस के बोर्ड ने शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए 6 दिसंबर को रिकॉर्ड तिथि तय की है.
शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 1,986.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2,436.07 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक स्प्लिट का मतलब है शेयरों को कई हिस्सों में बांटना.
जब कंपनी के शेयरों की मांग ज्यादा होती है, लेकिन ऊंची कीमत की वजह से छोटे निवेशक इससे दूर रहते हैं, तो कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है. इस प्रक्रिया के जरिए महंगे शेयर सस्ते होकर छोटे निवेशक की पहुंच में आ जाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक