Share Market Investment: शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 78.21 (0.10%) से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 78,551.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी  34.70 (0.15%) से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23,762.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

इस दौरान सेजिलिटी इंडिया के शेयर में 5 फीसदी की जबरदस्त उछाल है. यह शेयर गुरुवार के सत्र में 51.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. यह लगातार 8वां दिन है, जब ये शेयर रॉकेट बना है.

1 महीने में 61 फीसदी रिटर्न

सेजिलिटी इंडिया के शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशक को 61 फीसदी का मुनाफा दिया है, जबकि इस समय अवधि में सेंसेक्स इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है.

जेपी मॉर्गन ने शेयर पर कवरेज शुरू किया (Share Market Investment)

हाल ही में अमेरिकी निवेश बैंक जेपी मॉर्गन ने सेजिलिटी इंडिया के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू की, जिसके तहत जेपी मॉर्गन ने शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर पर 54 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

52 का हाई-लो लेवल

सेजिलिटी इंडिया हेल्थकेयर सेगमेंट में टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन आधारित बीपीएम सेवाएं देने का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 24047 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 51.37 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 27.02 रुपए है.

कंपनी मजबूत स्थिति में (Share Market Investment)

जेपी मॉर्गन ने सेजिलिटी इंडिया कंपनी पर कहा कि यह कंपनी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.  जेपी मॉर्गन का कहना है कि सेजिलिटी इंडिया कंपनी धर्मनिरपेक्ष अनुकूल परिस्थितियों से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है, खासकर अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से भारत में आउटसोर्सिंग का चलन बढ़ रहा है, जिसके कारण यह कंपनी लाभ में रह सकती है.