Share Market Investment: शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 78.21 (0.11%) से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 78,464.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 17.70 (0.075%) से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23,745.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Kfin Technologies के शेयर्स में गुरुवार को एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिला है. इसके शेयरों में आज करीब 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इसके साथ ही 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छू लिया है. इससे पहले मंगलवार को भी इसमें 13 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी.
इस शेयर में पिछले पांच कारोबारी दिनों में से 4 दिन तेजी आई है. इसने अपने निवेशकों को साल 2024 में बंपर रिटर्न दिया है. हाल ही में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर बाय रेटिंग के साथ अपनी कवरेज शुरू की थी.
शेयरों में आठ फीसदी की उछाल
Kfin Technologies के शेयर गुरुवार को 1 हजार 485 रुपए पर खुले थे, जबकि कुछ देर बाद इसमें 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. यह 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1 हजार 619.95 रुपए पर पहुंच गया.
यह मिडकैप कैटेगरी का शेयर है, जिसका मार्केट कैपिटल 27.49 करोड़ रुपए है. इसके प्रॉफिट टू अर्निंग (P/E) रेशियो की बात करें तो यह हाई बना हुआ है, जो 92.44 है.
साल 2024 में 200 फीसदी रिटर्न (Share Market Investment)
आपको बता दें कि इस शेयर में साल 2024 में बंपर तेजी देखने को मिली है. इसने इस दौरान अपने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने की अवधि में इसने निवेशकों को 130 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. एक महीने की बात करें तो इसमें करीब 40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अर्पित बेरीवाल ने कहा कि यह शेयर ओवरऑल अपट्रेंड में है और पिछले पांच हफ्तों से साप्ताहिक पैमाने पर हायर लो बना रहा है. उन्होंने शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को 1 हजार 240 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक