Share Market Investment Tips: सोमवार 15 अप्रैल से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद थी लेकिन जीवन भर के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार में फिर से मजबूती देखी गई.
निफ्टी ने 22775 का लाइफ टाइम हाई देखा लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सका. अगर शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी हफ्ते की बात करें तो पिछले हफ्ते गुरुवार को ईद के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी थी. इस हफ्ते बुधवार को रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी है.
बैंक निफ्टी विकल्प की एक्सपायरी
इस वजह से बैंक निफ्टी ऑप्शन बुधवार की बजाय मंगलवार को खत्म होने जा रहा है. नए हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद कम नजर आ रही है. इजराइल और ईरान के बीच शुरू हुए विवाद का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार को शेयर बाजार का कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो सकता है.
उत्कृष्ट प्रतिरोध और समर्थन
22650 और 22 775 का स्तर निफ्टी के लिए प्रतिरोध बिंदु के रूप में कार्य करने वाला है. निफ्टी को 22400 और 22280 अंक के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है. शेयर बाजार की तेजी में निफ्टी पीएसयू बैंक, फार्मा और कमोडिटी शामिल हो सकते हैं.
निफ्टी एनर्जी और निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं. इसी तरह निफ्टी पीएसई और निफ्टी रियलिटी में भी कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं. निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल सकती है.
किस सूचकांक में बढ़ोतरी की उम्मीद है?
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर इंडेक्स, बैंक निफ्टी और कंजम्पशन इंडेक्स हल्की बढ़त दर्ज करने की कोशिश कर सकते हैं. अप्रैल में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 13,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों का असर इस हफ्ते शेयर बाजार के कामकाज पर भी देखने को मिल सकता है.
शुक्रवार को बड़ी गिरावट
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को अमेरिका में महंगाई संबंधी चिंताओं के चलते शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई. इसके साथ ही भूराजनीतिक तनाव के साथ विदेशी निवेशकों की बिकवाली का भी शेयर बाजार के कामकाज पर असर पड़ा.