Share Market Investment: शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र में इनवेस्टर्स की नजर सीईएससी लिमिटेड के शेयरों पर रहेगी. बिजली क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने 450 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश घोषित किया है. इसकी रिकॉर्ड तिथि नजदीक आ रही है. ऐसे में जो निवेशक लाभांश का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास आज शेयर खरीदने का आखिरी मौका है.
हर शेयर पर मिलेंगे 4.50 रुपए
सीईएससी लिमिटेड ने 1 रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 450 प्रतिशत यानी 4.50 रुपए का लाभांश घोषित किया है. कंपनी ने शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 जनवरी तय की है.
इसका मतलब यह है कि 15 जनवरी तक सीईएससी के शेयर खरीदने वाले निवेशक ही लाभांश के पात्र होंगे. 16 जनवरी को शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा, जिसके बाद इसे खरीदने पर लाभांश का लाभ नहीं मिलेगा.
यह रहा तिमाही नतीजा
CESC ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 282 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. हालांकि, यह पिछले साल की समान अवधि के 301 करोड़ रुपए से थोड़ा कम है. कंपनी का परिचालन राजस्व पिछले साल के 3 हजार 244 करोड़ रुपए से 10 प्रतिशत बढ़कर 3 हजार 561 करोड़ रुपए हो गया.
2 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Share Market Investment)
आपको बता दें कि हाल के दिनों में CESC के शेयर प्रदर्शन ने निवेशकों को निराश किया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि 1 महीने के दौरान इसके शेयर्स में 18 परसेंट की गिरावट आई है. इसके अलावा 6 महीने के दौरान शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
एक साल की अवधि में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पिछले दो सालों में इसने 100 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को सीईएससी लिमिटेड के शेयर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 154.10 के स्तर पर बंद हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें