Share Market Investment: शेयर बाजार के लिए समय ठीक नहीं चल रहा है. रिकवरी की उम्मीद में बाजार और लड़खड़ा रहा है.

आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी अच्छी खबरें सामने आई हैं.

Also Read This: Share Market Update: खुलते ही लाल पड़ा शेयर बाजार, जानिए किस सेक्टर में बिकवाली…

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स यानी भेल ने बताया कि उसे तेलंगाना में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट लगाने के लिए 6700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 4.40% की गिरावट के साथ 192.93 रुपये पर बंद हुआ था.

नारायण हृदयालय

दिसंबर तिमाही में इस अस्पताल कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 2.6% बढ़कर 188 करोड़ रुपये से 192.9 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह कंपनी की आय 1203.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1366.6 करोड़ रुपये हो गई है.

Also Read This: Top-10 Losers List of Rich People: मस्क को 34.1 अरब डॉलर का झटका, अडानी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिए किसकी कितनी घटी संपत्ति…

गुजरात टूलरूम (Share Market Investment)

गुजरात टूलरूम अपने निवेशकों को एक शेयर पर 5 बोनस शेयर दे रहा है. कंपनी ने इसके लिए 18 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है. गुजरात टूलरूम ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं.

हालांकि, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 80.33 करोड़ रुपये रहा. जबकि शुद्ध लाभ 6.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Also Read This: RBI Action on Banks: भारतीय रिजर्व बैंक ने ठोका लाखों का जुर्माना, जानिए क्यों और किन बैंकों पर फाइन…

ग्लेनमार्क फार्मा (Share Market Investment)

इस फार्मा कंपनी ने घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि दिसंबर तिमाही में उसे 347.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 351.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

दिलीप बिल्डकॉन (Share Market Investment)

इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 115.3 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़कर 2,589.7 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में 3.34 फीसदी की गिरावट आई थी.