Share Market Trading Tips: बाजार ने 2026 की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की, लेकिन सुबह करीब 10:30 बजे के आंकड़ों के अनुसार बाजार अपने ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. बैंक निफ्टी फ्लैट ट्रेड कर रहा है. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है.

जियो के मजबूत सब्सक्रिप्शन डेटा की वजह से रिलायंस ने 2026 की अच्छी शुरुआत की है. स्टॉक अपने पीक से सिर्फ 2 प्रतिशत दूर है. करीब 18 महीनों बाद स्टॉक अपने ऊपरी स्तरों के पास पहुंचा है. इस साल जियो टेलीकॉम का IPO इसके लिए सबसे बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है.

Also Read This: शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर रहेगी हलचल, निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका!

Also Read This: नए साल के दिन निवेश का शानदार मौका: गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए 1 जनवरी का रेट

आईटी और पब्लिक सेक्टर बैंकों में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. ऑयल एंड गैस, मेटल और चुनिंदा NBFC शेयर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि कैपिटल मार्केट और डिफेंस शेयरों में कमजोरी बनी हुई है. दोनों इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत नीचे हैं.

एडिशनल एक्साइज ड्यूटी की खबर के बाद ITC के शेयरों में तेज गिरावट आई है. स्टॉक करीब 6 प्रतिशत टूट गया, जिससे यह निफ्टी का टॉप लूजर बन गया. गॉडफ्रे फिलिप्स भी करीब 10 प्रतिशत फिसल गया है. सिगरेट और तंबाकू पर नई ड्यूटी 1 फरवरी से लागू होगी. अन्य FMCG शेयरों में भी कमजोरी देखी जा रही है. FMCG इंडेक्स करीब डेढ़ प्रतिशत नीचे है.

Also Read This: Bank Holidays Alert: जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद, नए साल की प्लानिंग से पहले जरूर देख लें पूरी छुट्टियों की लिस्ट!

मजबूत ऑटो बिक्री के चलते एस्कॉर्ट्स कुबोटा शानदार प्रदर्शन कर रहा है. स्टॉक करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने दिसंबर में ट्रैक्टर बिक्री में करीब 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

VST टिलर्स के शेयरों में भी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण तेजी दिख रही है. इसी तरह M&M की कुल बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ऑटो शेयरों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है.

Also Read This: नए साल की शानदार शुरुआत: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, जानिए बाजार की चाल

बाजार पर एक्सपर्ट की राय

मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि यह 2026 का पहला ट्रेडिंग दिन है. किसी बड़े धमाके की उम्मीद नहीं है, लेकिन दलाल स्ट्रीट पर सकारात्मक माहौल बना रह सकता है.

निफ्टी ने 2025 में 10.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ साल का अंत किया था और अब 2026 में प्रवेश किया है. यह लगातार दसवां साल है जब निफ्टी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ऑल टाइम हाई पर नजर बनाए हुए हैं.

Also Read This: नया साल, नए नियम और ताबड़तोड़ झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, जानिए 1 जनवरी से हुए ये 5 बड़े बदलाव

FOMO यानी कुछ छूट जाने के डर के चलते वैल्यू बाइंग और बार्गेन हंटिंग ट्रेडर्स की भावना को सपोर्ट कर रही है. दिसंबर के ऑटो सेल्स डेटा और FIIs द्वारा 3,597.40 करोड़ रुपये की लगातार बिकवाली के चलते आज बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

शेयरों की बात करें तो AGR राहत के बावजूद वोडाफोन आइडिया में तेज गिरावट देखी गई है, जबकि भारत फोर्ज को 1,661.9 करोड़ रुपये का डिफेंस ऑर्डर मिलने से फायदा हुआ है. निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आउटलुक फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है. गिरावट के दौरान TVS मोटर्स, M&M और GMR एयरपोर्ट्स जैसे शेयरों में खरीदारी के मौके मिल सकते हैं.

Also Read This: साल के आखिरी दिन चांदी ने निवेशकों को रुलाया, रिकॉर्ड बनाने के बाद 18 हजार रुपये फिसली