Share Market Investors 2024: शेयर बाजार में ग्रोथ और स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभा रहे रिटेल निवेशकों की संख्या एक साल में 4.03 करोड़ (31.23%) बढ़ गई है. इनमें से 1.28 करोड़ (32.16%) नए निवेशक बिहार, मध्य प्रदेश (एमपी), राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए हैं. ये वो राज्य हैं जिन्हें आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता था और ‘बीमारू’ राज्यों की श्रेणी में रखा जाता था. इसकी तुलना में समृद्ध माने जाने वाले तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में केवल 52.10 लाख (12.92%) खुदरा निवेशक बढ़े.
एक साल में यूपी में 57.24 लाख नए निवेशक जुड़े
अब उत्तर प्रदेश में निवेशकों की कुल संख्या 1.81 करोड़ हो गई है. यह गुजरात को पछाड़कर महाराष्ट्र के बाद शेयर निवेशकों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में कुल 3.19 करोड़ निवेशक हैं. जबकि गुजरात में शेयर बाजार निवेशकों की संख्या 1.60 करोड़ है.
केरल में एक साल में सिर्फ 7.08 लाख निवेशक बढ़े
देश का समृद्ध राज्य माने जाने वाले केरल में पिछले एक साल में सिर्फ 7.08 लाख निवेशक बढ़े हैं. कर्नाटक में पिछले एक साल में 19.02 लाख नए निवेशक शेयर बाजार से जुड़े हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में इसकी संख्या 62.64 लाख रही.
3 साल में डीमैट खातों की संख्या तीन गुना हो गई
वहीं, डीमैट खाते तीन साल में तीन गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. 2021 में इनकी संख्या 5.44 करोड़ थी जो बढ़कर 16.96 करोड़ हो गई है. मेहता इक्विटीज के निदेशक प्रशांत भंसाली ने कहा- अगले 12 महीनों में 20 करोड़ डीमैट खातों तक पहुंचना संभव लगता है.
पिछले एक साल में सेंसेक्स 20 फीसदी बढ़ा है
पिछले एक साल में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले यानी 28 अप्रैल 2023 को सेंसेक्स 61,112 अंक पर था, जो अब यानी 28 अप्रैल 2024 को 73,730 अंक पर पहुंच गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक