Share Market IPO Update: इस सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुलेंगे। इसमें यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ 6 अगस्त से खुलेंगे। आईये दोनों IPO के बारे में जानते हैं।
- ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ के लिए 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 13 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।
ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड का यह इश्यू कुल ₹4,193.73 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी ₹1,666 करोड़ के 35,827,957 फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,527.73 करोड़ मूल्य के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं।
- यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस IPO के लिए 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 13 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ मूल्य के 25,608,512 नए शेयर जारी कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक