दिल्ली. शेयर बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 36 हजार के स्तर पर और निफ्टी 10849 के स्तर पर घूम रहा है.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर दबाव दिख रहा है. वहीं एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीददारी दिख रही है. एनर्जी शेयर भी कमजोर होकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं इंफ्राटेल में 2 फीसदी गिरावट है.
एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख दिख रहा है. निक्केई 225 में 1.15 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और हैंगशैंग में 0.25 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.07 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.20 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.45 फीदी तेजी है. वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.06 फीसदी तेजी दिख रही है.