मुंबई. शेयर बाजार में सोमवार के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी शुरुआती चमक को खो दिया। वहीं सोने-चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 330 अंकों की तेजी बनाई थी, लेकिन कारोबार बंद होते वक्त यह केवल 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 11,462 अंकों पर बंद हुआ।मुनाफा वसूली के चलते सेंसेक्स कई बार लाल निशान में चल गया। अंत में दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 38,095 अंकों पर बंद होने में कामयाब रहा। शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी 11,502 के स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी भी दिन के अंत में यह अपनी बढ़त खोते हुए 11,462 अंकों पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 15141.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 14818.19 के स्तर पर बंद हुआ। तेल-गैस शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.55 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।
कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली। सराफा बाजार में सोना 280 रुपये गिरकर 32830 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी 345 रुपये की कमजोरी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।