मुंबई. शेयर बाजार ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पाकिस्तान से भारत वापसी पर स्वागत करते हुए बड़ा अभिनंदन किया।

बाजार को लग रहा है कि अब दोनों देशों के बीच तनाव और युद्ध का माहैल कम हो गया है। सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 71 अंकों की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 36 हजार के स्तर को पार करते हुए 36063 अंकों पर और निफ्टी 10,863 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज 0.5-0.5 फीसदी की मजबूती आई है। आज के कारोबार में निफ्टी 10850 के पार टिकने में कामयाब रहा। वहीं बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की तेजी रही।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में आज बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखऩे को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर आज बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है।

कारोबार में मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी, एफएमजीसी 0.69 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।