Share Market Latest News : घरेलू शेयर बाजार की आज सफल शुरुआत हुई है और मिडकैप-स्मॉलकैप की लगातार बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. कल देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और इसके साथ ही दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो जाएगी. बाजार भी त्योहारी मूड में नजर आ रहा है और इसका असर चुनिंदा शेयरों के साथ-साथ चुनिंदा सेक्टर्स पर भी देखने को मिल रहा है. आज फार्मा शेयरों में भी मजबूती देखने को मिल रही है.
आज कैसी रही बाजार की शुरुआत?
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 49.71 अंक की बढ़त के साथ 65,025 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 13.90 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,457 के स्तर पर खुला है.
बाजार के बढ़ते और गिरते शेयर (Share Market Latest News)
बाजार के बढ़त-गिरावट अनुपात पर नजर डालें तो बीएसई पर कुल 2848 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से 1666 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1067 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 115 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार हो रहा है.
निफ्टी शेयरों का हाल (Share Market Latest News)
निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और 29 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बाजार के टॉप गेनर्स में एमएंडएम 1.72 फीसदी ऊपर है जबकि अपोलो हॉस्पिटल 1.34 फीसदी ऊपर है. हीरो मोटोकॉर्प 1.13 फीसदी मजबूत रहा. टाटा मोटर्स और BPCL के शेयरों में 0.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.
क्या है सेंसेक्स शेयरों का हाल?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स में 1 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.94 फीसदी, मारुति सुजुकी में 0.79 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.60 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.54 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार का हाल?
प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 27.47 अंक ऊपर 65003 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 31.20 अंक या 0.16 फीसदी ऊपर 19474 के स्तर पर था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक