Share Market Latest News: भारतीय शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई, हालांकि बाजार खुलते ही यह हरे निशान में लौट आया. शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी भी 43 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. आज वैश्विक बाजारों से कोई खास संकेत नहीं मिले, जिसके चलते घरेलू बाजार भी सपोर्ट हासिल नहीं कर सके और पूरी तरह सपाट खुले.
बाजार खुलते समय कारोबार रहा सपाट
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज भी सपाट रही और निफ्टी 0.60 अंक के बदलाव के साथ 19,784 के स्तर पर खुला. बीएसई सेंसेक्स 91.16 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद 65,839 के स्तर पर खुला.
क्या है सेंसेक्स की तस्वीर ?
बाजार खुलने के 10 मिनट बाद सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और ये हरे निशान में हैं. 7 शेयर गिरावट के दायरे में गोते लगा रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 0.72 फीसदी, पावर ग्रिड 0.67 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.54 फीसदी, टाइटन 0.50 फीसदी और भारती एयरटेल 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ नजर आ रहे हैं. फार्मा प्रमुख कंपनी सन फार्मा के शेयरों में 0.44 फीसदी की बढ़त है.
कैसा है निफ्टी शेयरों का हाल?
एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयरों में तेजी और 16 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 2.40 फीसदी और टाटा कंज्यूमर्स 1.17 फीसदी ऊपर हैं. एचडीएफसी लाइफ 0.91 फीसदी, टाइटन 0.81 फीसदी और सिप्ला 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स देखें
निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में गिरावट का माहौल है. बढ़ते सेक्टरों में मीडिया 0.73 प्रतिशत और फार्मा सेक्टर 0.70 प्रतिशत ऊपर है. वहीं हेल्थकेयर इंडेक्स 0.55 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.37 फीसदी की ऊंचाई पर है.
प्री-ओपन ट्रेड में कैसा दिखा शेयर बाजार
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 129.53 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 65801 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 7.35 अंक टूटकर 19776 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.