Share Market खुलते ही लगभग 737 शेयरों में तेजी आई है, 1553 शेयरों में गिरावट आई है और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार में आगे क्या स्थिति रहने वाली है जानिए सलाहकारों से…
बाजार की स्थिति में निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी प्रमुख लाभ वाले शेयरों में से थे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले. इन शेयरों पर आज आप नजर रख सकते है.
- ICICI बैंक – मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 60% बढ़कर 7,019 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 21% बढ़कर 12,604 करोड़ पर पहुंच गया.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज – रिलायंस ने फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के साथ 24,731 करोड़ रूपये का डील रद्द किया.
- HDFC बैंक – ने 15.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है.
वोल्टास और पीवीआर - RailTel Corporation of India – कंपनी को उड़ीसा सरकार से 122 करोड़ रूपये का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ.
- Aditya Birla Money – चौथे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा होते हुए 7.62 करोड़ रूपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 3.68 करोड़ का फायदा हुआ था.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी Share Market में दबाव बढ़ेगा. क्योंकि मार्च तिमाही के नतीजे भी कमजोर थे और अमेरिकी डाउ जोन्स फ्यूचर में भी 210 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व के इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोती और यूक्रेन क्राइसिस के कारण विदेशी निवेशकों पर दबाव जारी है. जिसके कारण दबाव की स्थिति बन रही है.
Also Read – Solar Eclipse 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को… जाने इसके बारे में सब कुछ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें