Share Market News. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को सपाट रही. बीएसई सेंसेक्स 10.81 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,311.39 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी तीन अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,810.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में है तेजी

बीएसई सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 2.23 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 0.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.38 फीसदी और एनटीपीसी में 0.35 फीसदी की बढ़त है. कारोबार 100 फीसदी की रफ्तार से चल रहा था.

इनके अलावा एनटीपीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा एंड हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) मार्क के साथ कारोबार किया जा रहा था.

सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में टीसीएस, पावरग्रिड, एचडीएफसी, सन फार्मा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहे. टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक लाल रंग में कारोबार कर रहे थे.

ये संकेत एसजीएक्स निफ्टी से मिले

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 48 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,866 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिला कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत नकारात्मक रहेगी. हालांकि, प्री-मार्केट सत्र में शुरुआत सपाट रही.

इन कंपनियों के नतीजे आएंगे आज

एचयूएल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एलटीआई माइंडट्री, टेक महिंद्रा और लौरस लैब्स जैसी कंपनियां आज अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी.